गया : पुलिस साइबर क्राइम काम करने के लिए प्रयासरत है जिसको लेकर बीते वर्ष गया में साइबर थाना का भी स्थापना की गई है ।वहीं दूसरी ओर साइबर क्राइम करने वाले अपराधी भी साइबर क्राइम करने में पीछे नहीं हट रहे।इसके बावजूद गया पुलिस साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
इसी कड़ी में गया के एसएसपी आशीष भारती के नेतृत्व में साइबर क्राइम करने वाले पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बीते वर्ष गया जिले के गुरारू थाना के बहबलपुर गांव के रहनेवाले एक वादी द्वारा साइबर थाने में लिखित शिकायत कर मामला दर्ज कराया गया था कि उनके बैंक खाते से अवैध रूप से 2 लाख 48 हजार का निकासी कर लिया गया है।इस मामले को गया पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए छानबीन कर रही थी। इस मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है।साइबर क्राइम करने के मामले में पांच अपराधियों में गया जिला के गुरारू थाना क्षेत्र के बहवलपुर गांव के सिद्धार्थ कुमार एवं संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया हैं। इसके निशानदेही पर पटना का रहने वाला अमन कुमार एवं नालंदा जिले के सिलाव का रहने वाला मोहम्मद महताब अख्तर जो गया मोफसील थाना क्षेत्र में वर्तमान में साइबर कैफे की दुकान चलाता है एवं जहानाबाद के रहने वाले राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है ।एसएसपी ने बताया कि इसके मुख्य सरगना उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। इन सभी गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध देश के विभिन्न राज्यों में भी कई मामले दर्ज है ।देश के हिमाचल प्रदेश राज्य में भी इन सभी गिरफ्तार साइबर क्राइम अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज है।