फर्जी चिकित्सक द्वारा दंपत्ति पर जानलेवा हमला, दंपत्ति ने दर्ज कराई एफआईआर।

Patna Desk

NewsPRLive-औरंगाबाद में फर्जी क्लिनिक के चिकित्सक ने अपनी दबंगई दिखाते हुए एक घर में घुस कर रॉड से दंपति पर जानलेवा हमला कर दिया है। जिससे की दोनो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना बरूण थाना क्षेत्र के खेमदा गांव की है। घायल दंपति जैनुल मियां ने बताया कि फर्जी चिकित्सक नेयाज अहमद उर्फ जगमोहन ने मेरा मकान फर्जी तरीके से लिखवा लिया है और उसपर कब्जा कर रखा है जिसको ले कर सालों से विवाद चल रहा है।

जिसे लेकर फर्जी क्लिनिक के चिकित्सक ने अपनी दबंगई दिखाते हुए तीन चार सहयोगियों के साथ लाठी डंडा तथा रॉड से लैस हो कर दंपति के घर में घुस कर हमला करते हुए छेड़खानी का प्रयास किया है। जिससे की दंपति गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसे स्थानीय लोगों की मदद से घायल दंपति की इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र बरूण लाया गया। जहां पर हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। घायलों की पहचान उसी गांव निवासी जैनुल मियां और आपदा सुल्ताना के रूप में की गई है। घटना के बाद घायल दंपति ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। देखना यह होगा कि पुलिस इस फर्जी चिकित्सक पर क्या कार्रवाई करती है।

Share This Article