फर्जी UP इंस्पेक्टर बनकर धौस दिखाते युवक गिरफ्तार, नकली पिस्टल गोली, थ्री स्टार पुलिस वर्दी सहित मोबाइल बरामद

Patna Desk

NEWSPR DESK- मोतिहारी पुलिस ने फर्जी उतरपद्रेश के फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर को बर्दी में गिरफ्तार किया है ।अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में गोबिंदगज इंस्पेक्टर ने मननपुर गांव से गिरफ्तार किया है।

 

 

गिरफ्तार इंस्पेक्टर फेसबुक के दोस्त के घर पहुचकर लोगो को धौस दिखाकर रुपया ऐंठने का काम कर रहा था ।गुप्त सूचना पर डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर फर्जी इंस्पेक्टर सहित नकली पिस्टल,गोली ,दो मोबाइल सहित समान बरामद कर पुलिस करवाई में जुट गई है ।

 

 

अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मंगलवार की गुप्त सूचना मिली कि गोबिंदगज थाना क्षेत्र के मननपुर गांव में कई दिनों से यूपी पुलिस के तीन स्टार का बर्दी पहनकर एक व्यक्ति पुलिस का धौस दिखाकर लोगो से रुपया ऐंठ रहा है ।

 

 

इसकी सूचना एसपी मोतिहारी को दिया गया ।मोतिहारी एसपी ने अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापेमारी के निर्देश दिया गया ।टीम द्वारा यूपी पुलिस के बर्दी में तीन स्टार लगाए युवक से पूछताछ किया गया तो अपने आप को 2009 बैच का इंस्पेक्टर बताया ।पुलिस ने नेम प्लेट पर लिखे अखिलेश यादव की जब सत्यापन किया तो वह फर्जी निकला।

 

 

पुलिस ने उसके पास से नकली पिस्टल,यूपी पुलिस बर्दी एक सेट और दो मोबाइल बरामद किया ।बरामद मोबाइल के कॉल रिकॉडिंग में कई अधिकारियों से बात कर पुलिस इंस्पेक्टर का धौस दिखाने का साक्ष्य मिला है।पुलिस गिरफ्तार फर्जी इंस्पेक्टर से पूछताछ में जुटी है।

Share This Article