फाइनेंस कर्मी को गोली मार रुपयो से भरा झोला को लूटा, फाइनेंस कर्मी गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती।

Patna Desk

 

 

पूर्वी चम्पारण जिला में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों के बीच बेखौफ अपराधियो ने आज दिन दहाड़े बड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है। ग्रामीण इलाकों से लोन की राशि का कलेक्शन कर लौट रहे एक फाइनेन्स कंपनी के एजेंट को अपराधियो ने गोली मारकर लूट लिया है। घटना हरसिद्धि थाना के सेवराहा चौक के समीप घटित हुई है।

मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियो ने फाइनेन्स कर्मी पर दो राउंड गोली चलाया है। फाइनेन्स कर्मी नीतेश कुमार के पैर में एक गोली लगी। जिससे वह वही गिर पड़ा। मोटरसाइकिल से नितेश ग्रामीण इलाकों से रुपयों की वसूली कर अरेराज के उत्कर्ष फाइनेन्स कंपनी के ब्रांच में लौट रहा था। अपराधियो ने गोली करने के साथ झोला में रखे 30 हजार रुपये लूट कर भाग निकले। घटना की सूचना पर अरेराज के डीएसपी रंजन कुमार सहित अरेराज, गोविंदगंज और हरसिद्धि थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू किया है। वही जख्मी फाइनेन्स कर्मी नितेश कुमार की स्थिति को गंभीर देखते हुए मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है। वही जख्मी फाइनेन्स कर्मी नितेश कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह आज भी ग्रामीण इलाकों से कंपनी के लोन की रुपयों की वसूली कर लौट रहा था कि एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियो ने रोका और झोला छीनना चाहा जिसका विरोध करने और झोला नही देने पर दो राउंड फायर किया। जिसमें गोली पैर में लगी और रुपयों का झोला लेकर फरार हो गये। अपराधियो ने करीब 30 हजार रुपये लेकर फरार हो गए है।

Share This Article