फायरिंग के दौरान युवक को लगी गोली, मौत के बाद बवाल, पुलिस छानबीन में जुटी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के सिमरटोका गांव में रविवार को गोली लगने से एक 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृत बच्चे की पहचान सीमरटोका गांव निवासी रामजतन सदा के 14 वर्षीय पुत्र श्याम सुंदर सदा के रूप में हुई है। बताया जाता है कि श्याम सुंदर अपने तीन-चार सहपाठियों के साथ गांव के ही सूरज सदा के दरवाजे पर खेल रहा था। इसी दौरान देसी कट्टे से फायरिंग हो गई और श्याम सुंदर के पेट में जाकर गोली लग गई।

घटना की सूचना पर परिजनों एवं गांव के लोगों ने गोली से घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना चाहा लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मृतक को वापस गांव लाकर इसकी सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी। बाढ़ ग्रसित इस गांव में पुलिस मोटर बोट का उपयोग कर पहुंची। नाबालिग के पास लोडेड देशी कट्टा कहां से आया और गोली क्यों चलाई गई। इसकी जानकारी कहीं से भी निकल कर सामने नहीं आ सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।

मृत बालक अपने चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था। परिवार के लोगो का रो रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग इस घटना के संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि उजुआ गांव निवासी भगवान राय के नाबालिग पुत्र ने गोली मारी है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।

Share This Article