फिर पानी-पानी हुआ पटना, डिप्टी सीएम का आवास पानी में डूबा, विधानसभा कैंपस भी झील में तब्दील, एयरपोर्ट की सड़कें भी डूबी

Patna Desk

पटना में लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश ने नगरवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। राजधानी पटना के कई पॉश इलाको में बारिश से जलजमाव हो गया है। इस जलजमाव से आम से खास लोग तक परेशान हैं। नगर निगम, बोरिंग रोड, एयरपोर्ट जानेवाले रास्ते, विधानसभा सहित कई इलाकों में जलजमाव है। उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास पर भी जलजमाव है। इन इलाकों में हुई जलजमाव ने पटना नगर निगम की व्यवस्थाओं की सच्चाई बयान कर दिया। नगर निगम पर बेतहाशा फंड तो जरूर खर्च हो रहे हैं, बावजूद इसके राजधानी पटना एक बार फिर डूब गया।

आपको बता दे, पटना में जल जमाव की स्थिति ना आये, इसके लिये लगातार बैठकों को दौर चल रहा था। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद लगातार संप हाउस और पटना के नालों का निरीक्षण कर रहे थे। इसके बाद भी इस तरह से जलजमाव होना नगर निमग की पोल खोलकर रख दी। बारिश के जलजमाव से शहर के कई इलाकों के घरों को अपने जद में ले लिया है। तस्वीरे साफ तौर पर नगर निगम के कार्यों की पोल खोलते नजर आ रही है। बारिश के घंटो बीत जाने के बाद भी राजधानी पटना में जलजमाव की निकासी नहीं हो पाई है ।

 

Share This Article