फिर हिली धरती, इन जगहों पर दूसरी बार महसूस किये गए भूकंप के झटके

Sanjeev Shrivastava

DELHI: हरियाणा के रोहतक में बीते दो दिन में दूसरी बार भूकंप का झटका महसूस किया गया. रोहतक व आस-पास के क्षेत्र में आज यानी शुक्रवार दोपहर 3 बजकर 32 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया.

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 रही. भूकंप का केंद्र रोहतक में जमीन से 9 किलोमीटर अंदर रहा. भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं रही इसलिए लोगों को झटका महसूस नहीं हुआ.

वहीं, तीव्रता कम होने के कारण रोहतक से सटे दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए. भूकंप से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. इससे पहले रोहतक में बुधवार को दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया था, जिसकी तीव्रता 2.8 थी.

Share This Article