NEWSPR डेस्क। फिलीपींस में बेहद ददर्दनाक दुर्घटना होने की खबर आ रही है। रिपोर्ट है कि फिलीपींस में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें 85 सैनिक सवार थे। समाचार एजेंसी एएफपी ने सशस्त्र बलों के प्रमुख सिरिलिटो सोबेजाना के हवाले से कहा कि 85 लोगों को लेकर जा रहा फिलीपीन सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिलीपींस वायु सेना का C-130 विमान ब्रगी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। आज सुबह फिलीपींस की समय के मुताबिक 11:30 बजे, फिलीपींस के सशस्त्र बलों के प्रमुख सिरिलिटो सोबेजाना ने हादसे की पुष्टि कर दी है। उन्होंने आगे कहा है कि यात्रियों और चालक दल के लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलीपींस सेना के मुताबिका, सुलु प्रांत में जोलो द्वीप पर उतरने की कोशिश के दौरान चार इंजन वाला टर्बोप्रॉप सैन्य परिवहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में 15 लोगों को बचाया जा चुका है, जबकि बाकी लोगों की तलाश की जा रही है और काफी तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।