फुलवडिया गाँव के प्राथमिक विद्यालय फुलवडिया में फलेरिया का दवा खाने पर दर्जनों बच्चे बेहोश।

Patna Desk

 

भागलपुर सुलतानगंज के फुलवडिया गाँव के प्राथमिक विद्यालय फुलवडिया में स्कुली बच्चे को शिक्षक के द्वारा एलबेडा जोल, फलेरिया का दबा खिलाने पर दर्जनों बच्चे बेहस होने पर शिक्षकों के द्वारा इस घटना कि सुचना रेफरल अस्पताल एंव ग्रामीणों को देने पर स्कूलों में ग्रामीणों की भीड जमा हो गई| वही स्कूली बच्चों के माता तैतरी देवी ने बताया कि स्कूल में बच्चे को दबा खिलाने पर बच्चे उल्टी करते हुए बेहोश हो गया|

गाँव के दर्जनों बच्चे दबा खाकर बेहोश हो गया| जिसमें हमारे पुत्री मोसम कुमारी कक्षा प्रथम, एंव सन्नी कुमार कक्षा पांच, पिता सुधीर मंडल, प्रतिमा कुमारी कक्षा दो पिता मुझे मंडल, हेमा कुमारी कक्षा 4 पिता रामचंद्र मंडल सहित अन्य बच्चे बेहोश होने पर घंटों बाद रेफरल अस्पताल के एनएम अनुराधा स्कूल पहुचकर बच्चों को ईलाज किया गया|इस दौरान प्रधानाध्यापक कैलाशपति दास ने बताया कि सभी बच्चों को फलेरिया का दवा एंव एलबेडा दवा खाने पर बच्चे बेहोश हो गया था| जो सभी बच्चों का एनएम के द्वारा ईलाज के बाद सभी बच्चे स्वास्थ्य है| इस दौरान तमाम ग्रामीण मौजूद थे|

Share This Article