फुलवारी शरीफः सोमवार की देर रात फुलवारी शरीफ के चुनौती कुआं नव दुर्गा मंदिर के सामने गली में रहने वाले 24 वर्षीय युवक मो. वकील की गोली मार दी गयी। हत्या का कारण पुरानी दुश्मनी को बताया जा रहा है।
घटना के बारे में मृतक के बड़े भाई मो. गुड्डू ने बताया की खानकाह मुहल्ले में वह अपनी बाइक से जा रहा था तो स्थानीय बौली मुहल्ला का रहने वाला मो साहिल उर्फ गणेश, दानिश जीशान और उसके साथ रहे अन्य बदमाशों ने वकील को गोली मार दिया। इसकी जानकारी स्थानीय लोगो से मिलते ही घायलावस्था में वकील को पीएमसीएच ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। उसे कितनी गोली मारी गयी यह स्पष्ट नही हो पाया है।
परिवार में पसरा मातम
वहीं मो. वकील के घर परिजनों में चीत्कार मच गया। जमीन कारोबारी मो मुन्ना उर्फ मुन्ना दलाल के चार बेटों में मो. गुड्डू मो अकील के बाद तीसरे नम्बर पर मो वकील था। बेटे की हत्या के बाद मां इशरत बानो पिता मो. मुन्ना सहित चार बहनों और अन्य परिजनों में कोहराम मच गया। हत्या की खबर मिलते ही मुहल्ले में कोहराम मच गया और लोगो की भारी भीड़ मो. वकील के घर और गली में उमड़ गयी। इस बीच सूचना पाकर मौके पर एसएचओ रफीकुर रहमान दल बल के साथ पहुँचकर परिजनों से पूरी जानकारी हासिल की।
परिजनों ने मो साहिल उर्फ गणेश मोनू दानिश जीशान सहित अन्य क खिलाफ वकील की हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि मो वकील को गणेश और उसके गुर्गों से अदावत चल रही थी। इन्हीं बदमाशो ने वकील को हत्या करने की धमकी दे रखा था। थानेदार रफीकर रहमान ने बताया कि हत्या की वारदात के बाद परिजनों के बयान के आधार पर मो साहिल उर्फ गणेश के नाना और एक अन्य परिजन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अन्य बदमाशो की। गिरफ्तारी के लिए कर्बला नया टोला बौली मिल्लत कोलोनी सहित आस पास के इलाके में छापेमारी कर रही है।