फुलवारी शरीफ से पकड़े गए थे SDPI के सदस्य, FIR में तीसरे नंबर पर था नालंदा का व्यक्ति, मामला दर्ज होने के बाद पहली बार सामने आया शमीम अख्तर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना के फुलवारी शरीफ से एसडीपीआई के सदस्य पकड़े गए थे। जिसमें एफआईआर जिसमें नालंदा का व्यक्ति तीसरे पर था। वहीं ये पूरा मामला दर्ज होने के व्यक्ति फरार हो गया था। जिसके बाद आज पहली बार शमीम अख्तर मीडिया के सामने आया।

एसडीपीआई के पास से मिले दस्तावेज के अनुसार फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने मामले में जांच करते हुए और लोगों को आरोपित किया गया था। इस एफआईआर के तीसरे नंबर के अनुसार नालंदा मुख्यालय के बिहार शरीफ स्थित सोहसराय थाना क्षेत्र के मोहम्मद वसीमउद्दीन के पुत्र शमीम अख्तर का नाम था, वर्तमान में यह एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष पर कार्यरत हैं।

पटना के फुलवारी शरीफ के बाद से शमीम अख्तर फरार चल रहे थे। आज उनके घर पर एनआईए टीम की छापेमारी हुई उस समय शमीम अख्तर घर पर मौजूद नहीं था। एनआईए टीम जब छापेमारी करके चली गई तो अचानक मोहल्ले के लोगों को शमीम अख्तर दिखा, शमीम अख्तर बड़े आराम से अपने घर गए, फिर घर जाने के बाद उन्होंने पहली बार मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा।

उन्होंने बताया कि आज एनआईए टीम की छापेमारी की गई। जिसमें कुछ दस्तावेज , पंपलेट समेत अन्य दस्तावेज मिले। जो टीम अपने साथ ले गई। हमारे ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है। हमारा इसमें कोई लिंक नहीं है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article