NEWSPR DESK– नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फेसबुक लाइव के जरिए बिहार के युवाओं से बात की इस बात के दौरान तेजस्वी ने नीतीश सरकार को जमकर घेरा तेजस्वी ने कई सवालों पर नीतीश सरकार को घेरा और कई सवाल भी किया गया तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष के नाते हम पूरी तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है ऐसी स्थिति में कोरोना से बिहार की स्थिति बेहद खराब है बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था बद से बदतर है बिहार में कहीं भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है जिसके कारण बिहार के जनता परेशान है.
तेजस्वी ने यही नहीं तेजस्वी ने नीतीश कुमार को याद दिला दिया कि सरकार चोर दरवाजे से आई है लेकिन हमारी कोशिश है कि इस महामारी के वक्त सरकार को मदद पहुंचा महामारी को लेकर हमने सरकार को चिट्ठी भी लिखी है लेकिन सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया हमने अपनी पार्टी के नेताओं को यह निर्देश दिया है कि जनता की सेवा में लगे ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो.
राजद पहली ऐसी पार्टी है जिसने कोरोनाकाल में अपने विधायकों की सैलरी देने का काम किया। कार्यालय और आवास को देने की बात कही। चार साल में एक बार भी मुख्यमंत्री ने हमारे किसी चिट्ठी का जबाव नहीं दिया। नेता प्रतिपक्ष जब चिट्ठी लिखा तो उसका जबाव देना चाहिए था। सडकों और अस्पतालों में जाने की हमें अनुमति नहीं दी जा रही है। यदि वे अस्पतालों में जाएंगे तब उन पर केस करा दिया जाएगा।
तेजस्वी ने कहा कि यदि बिहार आपसे नहीं संभल रहा है तो आपकों गद्दी छोड़ देनी चाहिए। कुछ लोग भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं उससे बचना चाहिए क्यों की यदि सड़कों पर आएंगे तो जेल भेज दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।