फॉर्म भरने से वंचित छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर किया हंगामा, कहा- फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाए जाएं।

Patna Desk

 

भागलपुर,तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के दर्जनों छात्रों ने आज कॉलेज में स्टाफ की कमी रहने के कारण काॅलेज पहुंचने के बाद भी फार्म भरने से वंचित छात्रों ने स्नातक पार्ट-2 परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि एक दिन बढ़ाए जाने की मांग को लेकर वीसी आवास का घेराव कर अपनी मांगे रखी । जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव बजरंग कुमार भगत ने कहा कि छात्रों का कहना है कि 5 तारीख को रिजल्ट आया है फार्म भरने की तिथि 8 तारीख था! इस दौरान बीच में 6 और सात को कॉलेज बंद था, जिस वजह से हमलोगों को एक दिन का समय मिला उस दिन कॉलेज में पार्ट-3 के फार्म भरने वालें छात्रों की अधिक भीड़ रहने के हमलोगों का फार्म नहीं भरा सका! इसलिए छात्रों को कम से कम एक दिन और फार्म भरने का समय दिया जाये !

Share This Article