फोन टैपिंग मामले में पटना में बीजेपी की पीसी, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा ने आरोपों पर दिया जवाब

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भाजपा प्रदेश मुख्यालय के अटल बिहारी बाजपेई सभागार में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, जिसको पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा ने संबोधित किया। उन्होंने भारत में फोन टैपिंग मामले पर पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फ़ोन टैपिंग के कोई पुख्ता सबूत साबित नहीं आया है। साथ ही उन्होंने कहा कि संदस में IT मंत्री ने इसपर अपना पक्ष रखा है। इसपर उन्होंने संदेह भी जाहिर किया और कहा कि देश मे फ़ोन टैपिंग का मामला मानसून सत्र शुरू होने के एक दिन पहले आना संदेहास्पद है। भारत की प्रगति कुछ संस्थान को पसंद नहीं आ रहा है। नीतीश मिश्रा ने कहा कि फ़ोन टैपिंग का जब तक कोई ठोस प्रमाण नहीं आ जाता है तब तक इस तरह के आरोप लगाना गलत है। उन्होंने कहा कि पैगसेस के माध्यम से देश में कोई फ़ोन टैपिंग नहीं हो रही है।

Share This Article