फोन से करते है रिचार्ज तो हो जाएं सावधान,एक कॉल से लगा 2.6 लाख का चूना…

Patna Desk

NEWSPR DESK-  पहले चोरी होती थी घर से लेकिन अब बैंक में भी पैसे सेफ नहीं है।

लड़की के मोबाइल में एक छोटी सी खराबी आई, उसने खराबी दूर करने के लिए कस्टमर केयर को फोन किया. लेकिन तभी कुछ ऐसा हो गया कि एक ही झटके में लड़की कंगाल हो गई. दरअसल, यह पूरा मामला साइबर फ्रॉड से जुड़ा हुआ है. इन दिनों साइबर अपराध के मामलों में लगातार तेजी आ रही है. साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके से सीधे-साधे लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. अलग-अलग बहाने बना कर साइबर अपराधी लोगों को निशाना बनाते हैं, फिर उन्हें लाखों रुपए का चूना लगा देते हैं. ऐसा ही एक मामला जमुई जिले में सामने आया है, जहां एक युवती को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बनाया. अपराधियों ने उन्हें कस्टमर केयर बनकर फोन किया और उसके खाते से 2 लाख 90 हजार रुपए की निकासी कर ली.

 

शिकारयह पूरा मामला जमुई जिला मुख्यालय के महिला कॉलेज रोड की रहने वाली सोनी कुमारी के साथ सामने आया है. सोनी कुमारी ने बताया कि मुझे एक फोन आया. फोन करने वाले ने बताया कि मेरे मोबाइल में दो बार रिचार्ज हो गया है. जब सोनी कुमारी ने पूछा कि वह इसमें अब और क्या कर सकती है, तब अपराधियों ने उसके मोबाइल में एक ऐप इंस्टॉल करवाया. साइबर अपराधियों ने सोनी कुमारी को झांसे में ले लिया और उसी एप के जरिए उसके फोन को ही हैक कर लिया. फिर एक ही झटके में उसके खाते से सारे पैसे उड़ा दिए.

Share This Article