फोर्स, दृश्यम और मदारी जैसी फिल्म बनाने वाले निर्देशक निशिकांत कामत का निधन

PR Desk
By PR Desk

मुंबई।भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए 2020 कई सदमे दे रही है एक के बाद एक कई बड़े कलाकार दुनिया छोड़ कर जा चुके हैं अब इस कड़ी में एक नया नाम निशीकांत कामत का भी जुड़ गया है निशीकांत कामत की गिनती भारत फिल्म इंडस्ट्री की बड़े निर्देशकों में की जाती है उन्होंने फोर्स दृश्यम और मदारी जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था।

50 वर्षीय निशिकांत कामत काफी समय से लिवर सिरोसिस (liver cirrhosis) बीमारी से पीड़ित थे. कुछ दिन पहले उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। आखिरी समय तक निशिकांत (Nishikant Kamat) बीमारी से जंग लड़ते रहे।

दृश्यम जैसी फ़िल्म के लिए किए जाते हैं याद

2005 में निशिकांत ने मराठी फिल्म ‘डोम्बिवली फास्ट’ से निर्देशक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी अभी तक की सबसे बड़ी हिट 2015 में आई अजय देवगन और तब्बू अभिनीत फिल्म ‘दृश्यम’ थी. उन्होंने 2016 में आई ‘रॉकी हैंडसम’ में एक खलनायक की भूमिका निभाई थी. जॉन अब्राहम के इस फिल्म के वह निर्देशक भी थे. इसके अलावा उन्होंने जॉन अब्राहम के साथ फोर्स जैसी सफल भी बनाई थी।

फ़िल्म इंडस्ट्री ने जताया शोक

निशिकांत कामत के निधन पर फ़िल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने शोक जताया है। जिनमे अजय देवगन, रितेश देशमुख, जॉन अब्राहम, अनुराग कश्यप, सोनल चौहान, जेनेलिया, शारद केलकर, मिलाप झावेरी, सहित कई बड़े नाम शामिल हैं। अजय देवगन ने ट्विटर पर लिखा है कि निशिकांत के साथ सिर्फ मेरी अच्छी बॉन्डिंग दृश्यम में ही नहीं थी बल्कि वह हमेशा मुझे याद रहेंगे। बहुत जल्दी उसने दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं जॉन अब्राहम ने निशिकांत के साथ अपनी फोटो शेयर की है।

Share This Article