बंगाल में बुआ के गोद मे लप्पू, कांग्रेस का पप्पू , यूपी में सप्पू और बिहार में गप्पू – केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर एनडीए में शेयरिंग को लेकर लेटलतीफी के बीच चिराग पासवान और पशुपति पारस को लेकर तस्वीर कुछ साफ नहीं हो पाई है. मामले पर केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि समय पर ही सब कुछ हो जाएगा।

 

एनडीए गठबंधन पूरी तरह से इन्टेक्ट है. इस दौरान अश्वनी कुमार चौबे ने विपक्षी दलों पर टिप्पणी करते हुए कहा की, इंडी ठगबंधन और कॉंग्रेस का युवराज पप्पू ,गप्पू, लप्पू, उत्तरप्रदेश में सप्पू और बंगाल में बुआ की गोद में बैठा लप्पू है।

 

ये लोग खानदान वाद की पार्टी चलाना चाहता है. खानदान को कॉंग्रेस का युवराज खत्म कर देगा. वहीं CAA को लेकर अश्वनी कुमार चौबे ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने जो कानून लाया सदन में पास किया गया. मुझे इसका कन्वेनर बनाया गया था हमने कन्वेनर की भूमिका में रिफ्यूजी की हालात को जाकर देखा था।

 

बांग्लादेश,पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जो हिन्दू है और अन्य धर्म है उनके लिए जो शरण है वह भारत है. उनके लिए भारत की नागरिकता के लिए सरल रास्ता बनाया गया है।

Share This Article