बंटी और बबली की जोड़ी, करते थे शराब की सप्लाई, रंगे हाँथ पुलिस ने किया गिरफ्तार…

NewsPR Live

पटना डेस्क / बिहार विधान सभा चुनाव का बिगुल बज चूका है. और कही न कही पुलिस की जिम्मेवारिया भी बढ़ गई है. ऐसे में बिहार में शराबबंदी के बाबजूद शराब तस्करी का काला खेल फलता फूलता नजर आ रहा है. आज इसी कड़ी में पटना से पीरबहोर थाना अंतर्गत चमनटोली से मोहल्ले के रहने वाले शराब तस्कर बंटी और बबली को पुलिस ने विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.

वही पुलिसिया पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म काबुल किया है. और शराब तस्करी के मामले में अपनी संलिप्ता जताई है. गौरतलब हो की बंटी और बबली की जोड़ी ठगी मामले में काफी फेमस हुआ करते थे लेकिन कही न कही बिहार में शराब बंदी में भी शराब की तस्करी में बंटी और बबली फेमस होते नजर आ रहे है.

फ़िलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पर शराब का काला खेल पर पुलिस अंकुश लगाने में कही न कही बिफल साबित हो रही है अब देखना ये होगा की चुनाव के दौरान शराब के जरिये वोटरों को रिझाने का मामला सामने देखने को न मिले इसके लिए पुलिस को और भी चौकन्ना होना पड़ेगा.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट… सूचना

Share This Article