बंद कमरे में केंद्रीय मंत्री की मुख्यमंत्री से मुलाकात, बिहार की राजनीति में हो सकता है बड़ा बदलाव

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैबिनेट में फेरबदल की तैयारियों की चर्चा गुरुवार देर रात और तेज हो गई। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान गुरुवार शाम अचानक पटना पहुंच गए। पटना आते ही वे सीधे नीतीश कुमार से मुलाकात करने मुख्यमंत्री आवास गए। दोनों ने बंद कमरे में मुलाकात की। इस दौरान क्या बातचीत हुआ इसका पता नहीं चल पाया है।

हालांकि, दोनों नेताओं के मुलाकात के विषय पर स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई, लेकिन माना जा रहा है कि राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति चुनाव और बिहार मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। इस दौरान जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे। भाजपा की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। प्रधान ने रात्रि में राजकीय अतिथिशाला में विश्राम किया।

वहीं भाजपा के बड़े नेता भी आज सीएम आवास पहुंचे हैं। जिसे लेकर चर्चा और तेज हो गई है। बता दें कि बिहार की राजनीति का माहौल इन दिनों थोड़ा गर्म हो गया है। दरअसल, काफी दिनों से चर्चा कि बिहार सरकार में भाजपा कोटे के मंत्री बदले जा सकते हैं। जिसे लेकर अब फिर से कयास लगाए जा रहे।

Share This Article