बंधन बैंक का कर्मी बताकर,94 हजार 332 रुपये की ठगी।

Patna Desk

 

NewsPRLive– कैैमूर जिले के भभुआ शहर के वार्ड नंबर 19 तिवारी टोला में मृत्युंजय तिवारी के साथ 94 हजार 332 रुपये का ठगी कर लिया गया। यह ठग बंधन बैंक का कर्मी बताकर लोने देने के प्रलोभन देकर साइबर अपराधियों द्वारा किया गया है।

इस मामले में मृत्युंजय तिवारी ने भभुआ थाने में साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। दिये गये आवेदन में बताया कि मेरे मोबाइल पर चार अलग अलग नंबरों से बंधन बैंक का कर्मी बताकर 12 लाख रुपये का लोन दिलाने का झांसा दिया गया। लोन के झांसे में आकर मुझसेे विभिन्न बैंक के खाते में रुपये भेजने की बात कही गयी।।

लोन लेने के लालच में मुझसे चार मोबाइल नंबर से बात करने वाले लोगों द्वारा धीरे धीरे 94 हजार 332 रुपये विभिन्न खातों से ले लिया गया। मेरे द्वारा उक्त राशि फोन पे के माध्यम से दिया गया। साइबर अपराधियों ने झासा देकर मुझे उक्त रुपये की ठगी की है। जिसके बाद थाने में पहुंच कार्रवाई की गुहार लगाया हू। इधर पुलिस उक्त मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

Share This Article