बकरीद पर बिहार के डीजीपी ने कहा – कौमी एकता को न हो खतरा, इस तरह मनाएं त्योहार, मेरी बात मानिएगा न…

PR Desk
By PR Desk

विक्रांत

पटनाः बकरीद के अवसर पर बिहार से डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा है कि वर्तमान हालात ऐसे हैं जिसमें सभी पर्व त्योहार को प्रभावित किया है। कोरोना ने पूरी दुनिया को तबाह किया है। यह किसी जाति-धर्म को नहीं मानता है। ऐसे में मुसलमान भाइयों से अपील है कि वह अपने घर में परिवार के साथ ईद-उल-जोहा का नमाज अदा करें और इस नमाज में दुनिया को कोरोना से मुक्त होने की दुआ करें।

कौमी एकता को बनाए रखना जरुरी

बिहार के डीजीपी ने कहा अभी थोड़ी सी भी गलतफहमी भी विवाद को जन्म दे देती है। इस त्योहार में जरुरत है कि ऐसे लोगों की बातों को दरकिनार किया जाए। उन्होंने कहा कि ईद-अल-जोहा लोगों को खुशी का पैगाम देता है। इसलिए लोगों के बीच खुशियां बांटे। अंत में उन्होंने सभी से कहा – मेरी बात मानिएगा न।

Share This Article