विक्रांत
पटनाः बकरीद के अवसर पर बिहार से डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा है कि वर्तमान हालात ऐसे हैं जिसमें सभी पर्व त्योहार को प्रभावित किया है। कोरोना ने पूरी दुनिया को तबाह किया है। यह किसी जाति-धर्म को नहीं मानता है। ऐसे में मुसलमान भाइयों से अपील है कि वह अपने घर में परिवार के साथ ईद-उल-जोहा का नमाज अदा करें और इस नमाज में दुनिया को कोरोना से मुक्त होने की दुआ करें।
कौमी एकता को बनाए रखना जरुरी
बिहार के डीजीपी ने कहा अभी थोड़ी सी भी गलतफहमी भी विवाद को जन्म दे देती है। इस त्योहार में जरुरत है कि ऐसे लोगों की बातों को दरकिनार किया जाए। उन्होंने कहा कि ईद-अल-जोहा लोगों को खुशी का पैगाम देता है। इसलिए लोगों के बीच खुशियां बांटे। अंत में उन्होंने सभी से कहा – मेरी बात मानिएगा न।