बक्सर में कोरोना ने मचाई तबाही, स्वास्थ्य विभाग को किया गया अलर्ट

Sanjeev Shrivastava

बबलू उपाध्याय

BAXUR: जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है वहीं पिछले 48 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत में भी बढ़ोतरी हुए है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट कर दिया है. आनन-फानन में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कई दिशा निर्देश दिए.
जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न स्थिति में की जा रही को लेकर बैठक की गई जिला पदाधिकारी ने कोरोनावायरस संक्रमण में हो रही वृद्धि को देखते हुए सुरक्षात्मक कार्य मिशन मोड में करने का सख्त निर्देश दिया है. इस बैठक में उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में युद्ध स्तर से कार्य किए जाने पर ही संक्रमण के फैलाव पर प्रभावी रोक लगाया जा सकता है

संक्रमित व्यक्ति के कंटेनमेंट ट्रैसिंग में तेजी लाते हुए संक्रमित लोगों की जल्द से जल्द करवाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नियंत्रण कक्ष प्रारंभ करने को भी कहा गया है प्राथमिकता के तौर पर निर्देश दिया गया है साथ ही नियमित जांच हेतु स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया है. सरकार की तरफ से मेडिकल किट भी संक्रमित लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें सरकार के द्वारा निर्देशित और संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही कंटेनमेंट जोन में हाउस टू हाउस स्क्रीनिंग करने को भी कहा गया है.

Share This Article