बक्सर के डुमरांव थाना क्षेत्र के नंदन गांव में एक बैंक से 8 लाख रुपये की लूट की वारदात सामने आई है। एक दर्जन बदमाशों ने बैंक के गार्ड को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और आराम से भाग निकले। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जटु गई है।
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नंदन गांव के उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में आधा दर्जन कर्मचारी बैंक का कुछ जरूरी कार्य निपटा रहे थे। इस बीच हथियारों से लैस नकाबपोश एक दर्जन बदमाश बैंक में घुस गये और पिस्तौल के बट से मारकर सुरक्षा गार्ड को जख्मी कर दिया और हथियार के बल पर उन्हें बंधक बना लिया।
इसके बाद लुटेरे बैंक कर्मियों से लूटपाट करने लगे तथा तकरीबन 8 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. जाते-जाते उन्होंने एक कर्मचारी के गले से सोने की चेन और मोबाइल भी छीन लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी हवा में हथियार लहराते हुए आसानी से चले गये. पिस्तौल के बट से घायल बैंक सुरक्षाकर्मी मनजी यादव को तत्काल डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वह इलाजरत हैं. इस बीच लुटेरे की वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.