NEWSPR डेस्क : बक्सर जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के नंदन गांव में एक बैंक से 8 लाख रुपये की लूट की वारदात सामने आई है| बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार रात तकरीबन 12 बजे की है| पता चला है कि एक दर्जन बदमाशों ने बैंक के गार्ड को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और वारदात को अंजाम दे कर वहां से आराम से भाग निकले| बाद में मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है|
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को देर रात तकरीबन 11:30 बजे ग्राम थाना क्षेत्र के नंदन गांव के उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में आधा दर्जन कर्मचारी बैंक का कुछ जरूरी कार्य निपटा रहे थे| इसी बीच हथियारों से लैस नकाबपोश एक दर्जन बदमाश बैंक में घुस गये| उन्होंने पिस्तौल के बट से मारकर सुरक्षा गार्ड को जख्मी कर दिया| हथियारों के बल पर उन्हें बंधक बना लिया|
इसके बाद लुटेरे बैंक कर्मियों से लूटपाट करने लगे| वो लोग तकरीबन 8 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये| जाते-जाते उन्होंने एक कर्मचारी के गले से सोने की चेन और मोबाइल भी छीन लिया| वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी हवा में हथियार लहराते हुए आसानी से चले गये| पिस्तौल के बट से घायल बैंक सुरक्षाकर्मी मनजी यादव को तत्काल डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वह इलाजरत हैं| इस बीच लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई|
बताया जा रहा है कि डुमरांव नगर से बाहर स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक अक्सर देर रात तक खुला रहता था| गश्ती के दौरान पुलिस के द्वारा पूर्व में भी कई बार बैंक कर्मियों को चेतावनी दी गई थी| लेकिन फिर भी वह इस चेतावनी को नजरअंदाज करते रहे| बताया जा रहा है कि तकरीबन 10:30 बजे महिला बैंक प्रबंधक फूल कुमारी घर चली गई जबकि, 5 अन्य कर्मचारी बैंक में ही थे| इतना ही नहीं बैंक के सभी दरवाजे भी खुले हुए थे| ऐसे में लुटेरे पैदल चलते हुए आए और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद पैदल ही वहां से भाग निकले| सीसीटीवी फुटेज देखी गई और ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि सभी अपराधी आसपास के ही हैं| पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है| मामले में कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर गहराई से जांच की जा रही है|