बगहा: पंडित कमलनाथ तिवारी अनुमंडल अस्पताल के डीएस पद से हटाए गए, जांच और गड़बड़ी में संलिप्तता के कारण पदमुक्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बगहा में यूपी औऱ नेपाल सीमा पर स्थित पंडित कमलनाथ तिवारी अनुमंडल अस्पताल के DS पद से डॉ एस पी अग्रवाल को हटा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक विभागीय जांच औऱ गड़बड़ी में संलिप्तता के कारण अस्पताल प्रभारी पदमुक्त किये गए हैं, जबकि वरीय चिकित्सक डॉ अशोक कुमार तिवारी को बगहा अनुमंडल अस्पताल की कमान सौंपी गई है ।

बताया जा रहा है कि वरीयता के आधार पर डॉ तिवारी अनुमण्डल अस्पताल के नए DS बनाये गए हैं इस मामले में पश्चिम चंपारण ज़िला के CMO सह CS डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने नियुक्ति निर्देश पत्र ज़ारी किया है । जिसके बाद नवागत DS डॉ एके तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है अब उन्होनें दावा किया है कि स्वास्थ्य विभाग औऱ सरकार द्वारा सरकारी अस्पताल में मरीजों को सारी सुविधाएं मुफ़्त में नियमित दी जाएंगी इसके अलावा SDH बगहा के प्रशासक का कार्यभार पूर्व DS डॉ के बी एन सिंह संभालेंगे ।

बता दें कि पूर्व में ग़बन की शिकायत के बाद तत्कालीन SDM द्वारा जांच कर DM को जो रिपोर्ट भेजा गया था उसमें निवर्तमान DS एस पी अग्रवाल पर भी वित्तिय गड़बड़ी में शामिल होने की आशंका जताई गई है जिसके चलते उन्हें DS पद से फिलहाल हटा दिया गया है ।

बगहा से परवेज आलम की रिपोर्ट

Share This Article