NEWSPR डेस्क। बगहा में आज गाँव से लेकर शहर तक अक़ीदत औऱ शिद्दत के साथ ईद उल अज़हा की वाजिब नमाज़ अदा की गई । सभी ईदगाह मस्ज़िदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमात के साथ नमाज़ पढ़ी। देशभर में आज धूमधाम से ईद उल अज़हा का त्योहार मनाया जा रहा है।
दरअसल बक़रीद पर बकरों की कुर्बानी देने की परंपरा बाबा आदम के जमाने से चली आ रही है जिसका निर्वहन करते हुए हज़रत इब्राहिम अलैहैईसलाम की याद में उनकी सुन्नत को जिंदा करने के लिए तीन दिनों तक बक़रीद का पर्व मनाया जाता है।
आपको बता दें कि साहेबे नेसाब परिवार के जिम्मेवार शख़्स जो मालिक है उसपर बक़रीद की कुर्बानी वाज़िब करार दी गई है । इस्लाम धर्म में अल्लाह को सबसे प्यारी कुर्बानी बताया गया है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से ईद गाह मस्जिदों औऱ चौक चौराहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज़ अदा की गई वहीं मेला का आयोजन आकर्षण का केंद्र रहा ।
मस्तान टोला बगहा बाज़ार में ईमाम अब्दुल वहाब कासमी ने प्रोफ़ेट मोहम्मद साहब के नाम पर भी कुर्बानी देने को फ़र्ज़ ए अव्वल बताते हुए सबकों बढ़चढ़ हिस्सा लेने की अपील किया तो वहीं SDM दीपक मिश्रा ने शांति औऱ सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की सलाह दी ताकि गंगा यमुनी तहज़ीब की मिसाल कायम रहे।
बगहा से नुरलैन अंसारी की रिपोर्ट