NEWSPR डेस्क। बगहा में करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई। घटना रामनगर प्रखण्ड के चूडीहरवा गांव की हैं। बताया जा रहा है कि बच्चा अपने घर के छत से सटे पेड़ से अमरूद तोड़ने के लिए अपने छत पर गया था। वहीं से पोल से तार का कनेक्शन घर मे दिया गया है। अमरूद तोड़ने के दौरान विद्युत तार के संपर्क में वह आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण बच्चे को करंट लगने से मौत हुई है। हर महीने बिजली विभाग के लोग पैसा विल का पैसा वसूलने के लिए आते थे। उन लोगों को तार खराब होने की सूचना दी जाती थी, लेकिन बिजली विभाग की तरफ से तार नहीं बदला जिससे उनके घर का एक चिराग बुझ गया।
ग्रामीणों ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीपीएल धारक को फ्री में कनेक्शन दिया गया था। उस समय अच्छे क्वालिटी के तार का उपयोग नहीं किया गया था। जिसके कारण यह तार जल्दी खराब होने लगा है। अगर बढ़िया केवल लगाया गया रहता तो आज ऐसी घटना नहीं होती।बच्चें की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
इधर घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दी। वहीं विभाग पर लग रहे लापरवाही का आरोप का बचाव करते हुए बिजली विभाग के एसडीओ रामनगर राजीव रंजन ने कहा कि बच्चें की मौत से वेलोग दुखी हैं पर यह घटना घर का सर्विस तार खराब होने की वजह से हुए है। इस तार को बदलवाने की जिम्मेवारी विभाग की नहीं होती है।