बगहा में ग्रामीणों के लिए मेडिकल कैम्प, मुफ्त में दी जा रही चिकित्सकीय परामर्श और दवा वितरण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बगहा में प॰चंपारण के बेतिया संकल्प 95 के छात्र भैरोगंज में मेडिकल कैम्प लगा कर ग्रामीण जनता को मुफ्त चिकित्सकीय सलाह व दवा का वितरण  कर रहे हैं। संकल्प 95 मेडिकल कैम्प में आज सैकड़ों की तादाद मे ग्रामीण चिकित्सकीय की सलाह व दवा ले रहे।

अपनी आंखों का ईलाज कराने आई अंशु मुकारी ने बताई कि बहुत ही अच्छा लग रहा है। हमारे आंखों मे इन्फेक्शन था। आज यहां अपना ईलाज करवा रहे। यहां डॉ॰ द्वारा लिखा गया दावा भी फ्री में मुझे मिला है | वहीं कैम्प मे आए संकल्प 95 के चिकित्सक डॉ॰प्रदीप , डॉ॰उपेंद्र कुमार,  डॉ॰रूबी , डॉ॰संतोष ने बताया कि यहां आकार उन्हें गरीबों की सेवा करते हुए काफी अच्छा लग रहा। वह यहां दूसरी बार आए हैं। यहां चिकित्सकीय परामर्श का कोई पैसा नही लिया जा रहा है। साथ ही दावा व जांच भी फ्री किया जा रहा है।

महिलाएं भी महिला चिकित्सकों के पास अपनी समस्या बता परामर्श ले रही है। वहीं इस संस्था के संस्थापक युद्धस्थ कुमार ने बताया कि संकल्प 95 बैच के सभी सदस्य इस तरह के सामाजिक कार्य में हमेशा सहयोग देते आए हैं। चाहे वह करोना काल हो या बाढ़ का प्रलय। हमारे संस्था के सभी सदस्य ग्रामीण जनता के सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं।

बगहा से परवेज आलम की रिपोर्ट

Share This Article