बगहा में 8 महीने के शावक की संदिग्ध मौत, वन प्रशासन में हड़कंप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 वाल्मीकिनगर रेंज के जटाशंकर वन परिसर के कौलेश्वर मंदिर के पास एक आठ माह के मादा शावक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। शावक की मौत से वन प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बुधवार को नियमित गस्त पर निकले कुछ वन कर्मियों द्वारा मृत अवस्था में बाघ के शावक को देख इसकी सूचना तत्काल वरीय अधिकारियों को दी गई।

वहीं सूचना पाते ही वन महकमा में हड़कंप मच गया। सूचना के उपरांत सभी वन पदाधिकारी मौके पर पंहुच कर शावक के शव को अपने कब्जे में ले कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। जानकारी देते हुए वन संरक्षक सह निदेशक हेमकांत राय ने बताया कि नर बाघ मादा बाघिन के साथ मेटिंग करना चाहता हो,परंतु बाघिन की प्रवृत्ति होती है की जब तक उसका शावक दो वर्ष का नहीं हो जाता और उसे छोड़ नहीं देती तब तक वो बाघ के साथ मेटिंग नहीं करती।

वैसी परिस्थिति में नर बाघ बाघिन के शावक को मार कर मेटिंग करता है। हो सकता है की इसी का शिकार शावक हो गया हो। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद शावक के मौत का सही कारणों का पता लग पाएगा। मृत मादा शावक के बिसरे को फॉरेंसिक जांच के लिए पटना, बरेली और देहरादून भेजा जाएगा।बिसरे के जांच रिपोर्ट के परीक्षण के बाद शावक के मरने का सही कारणों का पता लग पाएगा। बता दें कि विगत कुछ माह में तीन बाघ और एक तेंदुए की मौत हो चुकी है।

बगहा से परवेज आलम की रिपोर्ट

Share This Article