बच्चन परिवार के घर तक पहुंचा कोरोना, पॉजिटिव पाए जाने के बाद हॉस्पीटल में भर्ती हुए अमिताभ-अभिषेक, शाम तक आएगी जया-ऐश्वर्या की रिपोर्ट, सलामती के लिए देश ने मांगी दुआएं

Sanjeev Shrivastava

मुंबईः सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। ये जानकारी दोनों ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर लोगों के साथ शेयर की। फिलहाल उन्हें मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। वहीं बताया जा रहा है जया बच्चन और ऐश्वर्या बच्चन सहित परिवार के सभी लोगों और घर में रह रहे स्टाफ का भी सैम्पल लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट रविवार को आएगी। नानावटी के क्रिटिकल केयर सर्विसेज के डायरेक्टर डॉ अब्दुल एस अंसारी ने रात 3 बजे मीडिया को बताया कि अमिताभ की हालत पहले से बेहतर हैं और वे आराम से हैं।

रिपोर्ट आने के बाद की अपील

अमिताभ ने ट्वीट कर खुद उन सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है जो बीते 10 दिनों में उनके सम्पर्क में आए थे। वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजेश टोपे ने कहा कि जया-ऐश्वर्या और पोती आराध्या का टेस्ट देर से हुआ है जिसकी रिपोर्ट रविवार शाम को आएगी। 

डबिंग के लिए बाहर गए थे अभिषेक

माना जा रहा है अभिषेक बच्चन के बाहर जाने के कारण कोरोना परिवार तक पहुंचा है। हाल ही में अभिषेक की पहली वेब सीरीज ब्रीद लॉन्च हुई है। इस सीरीज के एडिटिंग के लिए वे अपने जुहू बंगले के नजदीक साउंड एंड डबिंग स्टूडियो में जा रहे थे। अमिताभ घर से बिल्कुल बाहर नहीं जा रहे थे और न ही वे बाहर से आए लोगों से मिल रहे थे। बताया जा रहा कि वहां से ही किसी संक्रमित व्यक्ति के कारण पहले अभिषेक पॉजिटिव हुए और फिर उनसे अमिताभ को भी संक्रमण हुआ होगा। फिलहाल उस साउंड एंड डबिंग स्टूडियो को सील कर दिया गया ।

संक्रमित होने की दी जानकारी

शनिवार शाम अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके बताया कि, ‘मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। अस्पताल में भर्ती हो चुका हूं। मेरे परिवार और स्टाफ के लोगों का टेस्ट हुआ है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से गुजारिश है कि वे अपना टेस्ट कराएं।’

अभिषेक ने पुष्टि का ट्वीट किया

अभिषेक ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘आज हम दोनों, मेरे पिता और मैं कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। हम दोनों को हल्के लक्षण थे, जिसके बाद हम अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। हमने सभी जरूरी अथॉरिटीज को जानकारी दे दी है और हमारे परिवार व स्टॉफ के सदस्यों का टेस्ट कराया जा रहा है। मैं सभी से शांत रहने और पैनिक न फैलाने की गुजारिश करता हूं। धन्यवाद।’

देश ने मांदी दुआएं

अमिताभ बच्चन का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद देश में उनके दोस्त, कलीग्स और चाहने वाले उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं। जिनमें बड़ी संख्या में राजनेता, फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार के साथ साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री भी शामिल है। मोहन लाल, महेश बाबू, ममूटी और धनुष समेत कई सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर बिग बी के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर की और उनके लिए प्रार्थना की।

अभिनेत्री रेखा का बंगला भी सील

रेखा का सिक्योरिटी गार्ड भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। शनिवार को आई इस खबर के बाद बीएमसी ने रेखा के बंगले को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही एक्ट्रेस रेखा का भी कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा।

Share This Article