बच्चों में बढ़ता ह्रदय रोग: क्या है इसका जड़..अपने बच्चे को कैसे बचाएं, ह्रदय रोग विशेषज्ञ नीरज अवस्थी ने दिया ये बड़ा सुझाव

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आईएमए मोतिहारी द्वारा आयोजित ह्रदय रोग के समाधान टॉपिक पर भारत के प्रसिद्ध ह्रदय रोग चिकित्सक डॉक्टर नीरज अवस्थी ने मोतिहारी आकर विशेषज्ञ चिकित्सकों के बीच बच्चो में हो रहे ह्रदय रोग पर जानकारी दी। इसके साथ ही इन बीमारियों के उपचार और उपलब्ध संसाधनों से उपचार का लाइव वीडियो दिखाकर जरूरी चीजें बताई।

डॉक्टर अवस्थी ने बच्चों में हो रहे एक छुपे हुए बीमारी आइसबर्ग फिनोमिनन के बारे में बताते हुए कहा कि यह बीमारी जितना दिखता है। उससे कई गुना ज्यादा छुपा रहता है। वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर आशुतोष शरण ने बच्चों में हो रहे ह्रदय रोग से बचाव के लिए लोगो में जागरूकता लाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अब भारत में पैसे की कमी से इलाज नहीं रुक सकता। क्योंकि कई एनजीओ आगे आकर लोगों की सहायता कर रहे हैं।

ह्रदय रोगी बच्चो का सफल इलाज भी संभव करा रहे हैं। ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निरंजन सागर ने बच्चों में हो रहे ह्रदय रोगों के लक्षणों के बारे में बताया और लोगो को जागरूक करते हुए उचित समय पर चिकित्सक से परामर्श लेने की बात कही

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article