बजट 2022 को लेकर केंद्र सरकार पर बरसे विधायक अजीत शर्मा, जानिए क्या कहा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बजट 2022 को देखते हुए बिहार विधानमंडल दल के नेता व विधायक अजीत शर्मा केंद्र सरकार पर जमकर बरसते दिखे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जाति उन्माद फैला कर देश को ठगने का काम कर रही है। बिहार के जनता को सिर्फ और सिर्फ ठगने का काम किया गया। इस बजट 2022 के सत्र में, पिछले सत्र में भी बिहार को कुछ नहीं मिल पाया था और इस बजट सत्र में भी पूरे देशवासी को ठगने का काम किया गया।

बिहार को आगे बढ़ने के लिए कोई प्रावधान नहीं मिला। उन्होंने कहा कि पिछले बजट में बिहार को निराशा हाथ लगी थी और इस बार भी बिहार की उपेक्षा की गई है। वर्तमान केंद्र की सरकार को बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी। सिर्फ जुमलेबाजी और झूठ आश्वासन से देश नहीं चलता। वही फाइनेंस मिनिस्टर सीतारमण पर भी जमकर बरसते हुए कहा कि फाइनेंस मिनिस्टर सीतारमण पहले बीजेपी की प्रवक्ता थी। वह सिर्फ अच्छा बोलती हैं, धरातल पर कुछ भी नहीं, केंद्र सरकार को कोसते हुए विधायक ने यह भी कहा कि बेरोजगार युवकों को नौकरी देने की भी बात कही गई थी लेकिन सब कुछ झूठा और खोखला निकला।

उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसते हुए कहा कि केन्द्र में भी एनडीए की सरकार है और राज्य में भी एनडीए की सरकार है फिर भी बिहार को कोई सौगात नहीं मिला, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तुरंत में समर्थन वापस ले लेना चाहिए।

रिपोर्ट :-श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article