NEWSPR डेस्क। मोदी सरकार के 2022 के आम बजट को जदयू ने पसंद नहीं किया क्योंकि उनक कहना है कि इस बजट में बिहार के लिए कुछ भी नहीं है। बता दें कि बजट सामने आने के बाद जदयू नेताओं ने केंद्र सरकार के बजट पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्हें केन्द्रीय मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट रास नहीं आया।
जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुश्वाहा ने कहा कि बजट विकसित राज्यों के लिए ऐतिहासिक, परन्तु बिहार के लिए निराशाजनक है। वित्तमंत्री जी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को अनसुना कर हम सभी बिहारवासियों को निराश किया है। उन्होंने कहा कि बिहार वासियों को उम्मीद थी कि विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पूरी की जाएगी लेकिन निर्मला सीतारमण ने बिहार की इस मांग को अनसुना कर दिया इससे निराशा हुई।