बड़ा खेल, अमित शाह के पूर्णिया रैली में JDU कार्यकर्ता भी आएंगे, जाने BJP ने क्यों दिया Nitish की पार्टी को आमंत्रण

Patna Desk

NEWSPR DESK- बीजेपी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पूर्णिया में शुक्रवार को होने वाली रैली में सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के कार्यकर्ताओं को भी न्योता दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि आरजेडी-कांग्रेस के साथ जाकर नीतीश कुमार ने जेडीयू कार्यकर्ताओं को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। जेडीयू के ऐसे सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हमारा निमंत्रण है कि पूर्णिया में आयोजित अमित शाह की रैली में अवश्य आएं।

संजय जायसवाल ने आश्रम प्रकरण पर कहा कि पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार के भविष्य को लेकर आरजेडी की योजना का खुलासा कर दिया है। आरजेडी-जेडीयू के आपसी प्रेम और वफादारी का इतिहास देखते हुए यह तय है कि 2024 के बाद नीतीश कुमार के पास कोई विकल्प नहीं होगा। भाजपा 2025 विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में आने के बाद भी उनके आश्रम का ख्याल रखेगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को दो दिवसीय बिहार के सीमांचल क्षेत्र के दौरे पर आएंगे। पूर्णिया में उनकी विशाल जनसभा होगी। इसके बाद किशनगंज में वे बीजेपी कोर कमिटी की बैठक लेंगे। वे भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे। बिहार में सत्ता से बाहर होने के बाद बीजेपी का यह पहला बड़ा कार्यक्रम है।

Share This Article