भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के मोगलपुर हुसैनाबाद में किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे चार कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने समय रहते दबोच लिया है। वहीं पुलिस के इस तरह की कार्रवाई से जहां अपराधियों कि सारी योजनाओं पर पलीता लग गया है, वहीं आसपास के लोग कुख्यात की गिरफ्तारी से अब राहत की सांस ले रहे हैं।
मामले में सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि देर रात उन्हें मोगलपुरा निवासी मोहम्मद इलियास के पुत्र मोहम्मद अंसार के पुराने बंद पड़े घर में हथियारबंद अपराधियों के जमा होने की गोपनीय सूचना मिली थी। मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उन्होंने सिटी डीएसपी राजवंश सिंह के नेतृत्व में बबरगंज , हबीबपुर और मोजाहिदपुर के चुनिंदा पुलिस कर्मियों की एक टीम को गठित कर कारवाई के लिए निर्देशित किया था। सिटी एसपी के उम्मीद के अनुरूप उक्त टीम ने भी कार्रवाई करते हुए मौके से अपराधिक साज़िश कर रहे नाथनगर थाना क्षेत्र के रान्नुचक मकनपुर निवासी मनोज झा के पुत्र गौरव कुमार झा, हबीबपुर थाना क्षेत्र के तकिचक निवासी मोहम्मद मकसूद के पुत्र मोहम्मद साईन , मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुड़हट्टा चौक निवासी गिरिराज हरी के पुत्र गौरव हरी, और शंकर दास के पुत्र राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
बम और गोलियां भी बरामद
पुलिस ने चारों अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा , दो जिंदा कारतूस, दस जिंदा देशी बम, तीन मोटरसाइकिल बरामद किया है| सिटी एसपी की मानें तो गिरफ्तार तीन कुख्यात अपराधी पूर्व में कई मामलों में वांछित भी रहा है।
ज्ञात हो कि इन दिनों जिले में अपराधिक घटनाओं में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। बीती रात भी पुलिस ने तिलकामांझी थाना के समीप एक व्यक्ति की हत्या करने जा रहे सुटर राहुल सिंह को गिरफ्तार किया था। जबकि पिछला सप्ताह बबरगंज थाना क्षेत्र में ही एक दाल व्यापारी से सरेआम हुए लूटकांड में पुलिस अभी तक खाक छान रही है। लेकिन अपराधी पुलिस गिरफ्त से कोसों दूर है। इस लूटकांड में जदयू नेता आर्यन सिंह उर्फ रमन का नाम आने के बाद इस ओर कोई कार्रवाई नहीं होने के पुलिस की सुस्ती से अब हर कोई पुलिस कि कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह लगाने लगे हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो प्रारंभिक जांच में जदयू नेता के विरुद्ध पुलिस को पुख्ता सबूत भी हाथ लगी है।