बिहार में अपराधियों का तांडव। चरम सीमा पर है बेखौफ अपराधी में एक मुखिया-पुत्र को तड़ातड़ 7 गोलियां मार दीं। सत्ताधारी राष्ट्रीय जनता दल के नेता के रूप में भी मुखिया-पुत्र की पहचान थी। मुखिया पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना पसराहा थाना क्षेत्र का है।
घटनास्थल से 4 खोखा बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर पसराहा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच माम
मुखिया प्रतिनिधि साकेत सिंह गुड्डू गोली मारकर निर्मम हत्या एक अन्य व्यक्ति की लगी गोली बची जान अस्पताल में इलाज जारी
खगरिया इस वक्त की बड़ी खबर है जिले के पसराहा थाना क्षेत्र में मुखिया प्रतिनिधि साकेत सिंह गुड्डू की गोली मारकर हत्या बताते चले कि चली गोली जिसमें दो व्यक्ति को लगी गोली एक व्यक्ति का इलाज गोगरी के रखना अस्पताल में चल रहा है दूसरे की मौत हो गई है कई थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है मामले की जांच पड़ताल में बताते चले कि इससे पूर्व भी चुनाव में उन को गोली लगी थी लेकिन वह उनका जान बच गया था इस मामले को लेकर जिला में कई तरह की चर्चा हो रही है।
बताते चले कि घटना घटित होने के बाद पूरे परिजन में कोहराम मचा हुआ है हजारों की तादाद में ग्रामीणों का भीड़ जमा हो गया है घटनास्थल पर, घायल व्यक्ति की पहचान पत्र हाथों निवासी नाम बताओ बालमुकुंद सिंह पिता जागेश्वर प्रसाद सिंह के रूप में पहचान हुआ है फिलहाल गोगरी खेड़ा खेड़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर दिया गया है डॉक्टरों के द्वारा बताया गया है अब यह खतरे से बाहर है।