NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही। जहां बादल फटने की बात कही जा रही। जिसमें पांच से 6 लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि बादल अमरनाथ गुफा के पास ही फटा है। इसमें कई लोगों के हताहत होने की खबर है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज 10 हजार लोगों ने यात्रा की है। वहीं इस भिषण हादसे के बाद यात्रा रोक दी गई है।
फिलहाल बादल फटने से पांच लोगों की मौत की खबर है। वहीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। बादल फटने के बाद सैलाब टैंटों के बीच से बहने लगा था, जिसके बाद श्रद्धालुओं के बीच हाहाकार मच गया है।
वहीं एनडीआरएफ के डीजी अतुल गढ़वाल के मुताबिक, बादल फटने की सूचना मिली है, जिसके बाद एक टीम पवित्र गुफा के पास ही है। उन्होंने कहा कि अभी टीमें वहां रवाना कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अभी हम कंफर्म नहीं कर सकते हैं कि कितने लोगों की मौत हुई है। बता दें कि वहां हजारों लोगों की मौजदूगी है। लोग धाम दर्शन करने पहुंचे हैं।