बड़ी खबर- गृह विभाग ने 13 IPS अफसरों का किया ट्रांसफर, हुआ आदेश जारी, पढ़ें पूरी खबर

Patna Desk

NEWSPR DESK- पुलिस महकमे से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है आपको बता दें कि नटवरलाल की गिरफ्तारी के बाद 2 आईपीएस ऑफिसर निलंबित कर दिए गए।

उसको देखते ही ट्रांसफर का दौर भी जारी हो गया है बता दें कि आज बिहार सरकार बड़ा निर्णय लिया है आईपीएस अधिकारी को देखते हुए सस्पेंड भी किया आदित्य कुमार दयाशंकर को निलंबित भी कर दिया गया।

गृह विभाग से जुड़ी हुई बिहार सरकार ने आज 2 आईपीएस अधिकारियों को सस्पेंड करते हुए 13 आईपीएस अधिकारियों को स्थानांतरित किया है यानी अतिरिक्त प्रभार दिया है।

पुलिस महा निरीक्षक मगध क्षेत्र गया के पद पर पदस्थापित किया गया है पुलिस महानिरीक्षक आधुनिकरण केएस अनुपम को विशेष सचिव गृह विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है गणेश कुमार को आईजी मुख्यालय से पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया आपको बता दें कि आईजी अनुसंधान करण की अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

खबर के मुताबिक गिरी विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव को पुलिस महा निरीक्षक अपर के रूप में चयनित किया गया वही वही गया के पुलिस महानिरीक्षक विनायक कुमार को पुलिस का महा निरीक्षक मुख्यालय के पद पर पदस्थापित किया गया है इन्हें बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के आईजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

निलेश कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 5 के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। रेल एसपी आमिर जावेद को पूर्णिया का एसपी बनाया गया है ।रेल एसपी कटिहार संजय भारती को जमालपुर रेल एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वैशाली के सहायक पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज, रोहतास के एएसपी के।

रामदास को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी, गया के सहायक पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर के एएसपी शरथ आर.एस. को चकिया का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है. दरभंगा के सहायक पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्थापित किया गया है।

Share This Article