मांझी ने छोड़ा महागठबंधन का साथ, अब जाएंगे यहां…

Sanjeev Shrivastava

PATNA : राजधानी पटना से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही हैं। जिससे राजनीतिक गलियारे में हलचल बढ़ गई हैं। बता दें आपको की हम पार्टी ने बिहार महागठबंधन से अपना नाता तोड़ लिया है। दरअसल आज राजधानी पटना में पूर्व सीएम और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन मांझी के आवास पर पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। वहीं इस बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि हम पार्टी अब बिहार महागठबंधन का हिस्सा नहीं रहेगी।

इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि आज से हम पार्टी महागठबंधन का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन से लगातार कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग की जाती रही है। लेकिन कोआर्डिनेशन कमेटी के बदले सिर्फ तारीख पर तारीख मिली। लेकिन कोऑर्डिनेशन कमिटी नहीं बनाई गई, लिहाजा अब पार्टी ने यह निर्णय लिया है, कि वह बिहार महागठबंधन का हिस्सा नहीं रहेगें। इस दौरान पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि जिस गठबंधन में घटक दलों की नहीं सुनी जाती हो अगर वैसे नेता बिहार के सत्ता में आएंगे तो वह नेता बिहार की जनता की आवाज भी नहीं सुनेंगे।वहीं इस ख़बर के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल बढ़ी हुई है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे बड़ी खबरें सामने आ रही है।

वहीं आज हम पार्टी अपने आप को महागठबंधन से अलग कर लेगी इस खबर को लेकर NEWS PR ने अपने सूत्रों के हवाले से इसका खुलासा पहले ही किया था। हालांकि इसके बाद बताया ये भी जा रहा है कि अब जीतन राम मांझी NDA में शामिल हो सकते हैं। इसकी कयास लगाई जा रही हैं। क्योंकि जिस तरह से मांझी सीएम नीतीश कुमार को लेकर लगातार खुलकर सामने आये है तब से ही इस बात की जा रही थी।

Share This Article