BPSC पेपर लीक मामला: EOU ने BDO को हिरासत में लिया, पटना में जारी पूछताछ, वीर कुंवर सिंह कॉलेज में मजिस्ट्रेट के तौर पर थे तैनात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। BPSC 67 वीं पेपर लीक मामले में EOU की जांच जारी है। इसी क्रम में टीम ने इस मामले की छानबीन करते हुए वीर कुंवर सिंह कॉलेज स्थित परीक्षा केन्द्र पर मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात बड़हरा प्रखंड के बीडीओ जयवर्धन गुप्ता को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा कि टीम ने आज सुबह ही इनको पकड़ा है। वहीं आरा से गिरफ्तार हुए BDO  को पटना लाया गया है। जहां टीम उनसे कड़ी पूछताछ करेगी।

बता दें कि बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक की कार्रवाई EOU तेजी से कर रही। कल ही इस बात का निर्देश खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया था। ताकि जल्द से जल्द इस पूरे मामले का पटाक्षेप किया जा सके। वहीं इस मामले को लेकर वीर कुंवर सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ चारा अधिकारी को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। पूरे मामले की जांच के लिए इनके तरफ से एक टीम का गठन किया गया है। जिसका नेतृत्व ADG EOU नैय्यर हसनैन ख़ान करे रहे। वहीं टीम ने सफलता हासिल करते हुए आज बीडीओ को हिरासत में लिया है। टीम एक दर्जन लोगों से पूछताछ कर रही है।

Share This Article