NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर पटना से आ रही। जहां BPSC 67वीं पेपर लीक मामले में लंबी पूछताछ के बाद BDO जयवर्धन गुप्ता समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने वीर कुंवर सिंह का वर्तमान प्रचार्य सेंटर सुपरिटेंडेंट योगेन्द्र प्रसाद सिंह, कंट्रोलर सुशील कुमार सिंह और सह सहायक सेंटर सुपरिटेंडेंट अगम कुमार सहाय को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज में परीक्षा का पेपर वायरल हुआ था। जिसे लेकर जमकर बवाल मचा था। तब जाकर मामला प्रकाश में आया। BPSC 67 वीं पेपर लीक मामले में EOU की जांच अभी जारी है। इसी क्रम में टीम ने इस मामले की छानबीन करते हुए वीर कुंवर सिंह कॉलेज स्थित परीक्षा केन्द्र पर मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात बड़हरा प्रखंड के बीडीओ जयवर्धन गुप्ता को हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद बीडीओ सहित चार स्टाफ को अरेस्ट किया।
बता दें कि बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक की कार्रवाई EOU तेजी से कर रही। कल ही इस बात का निर्देश खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया था। ताकि जल्द से जल्द इस पूरे मामले का पटाक्षेप किया जा सके। पूरे मामले की जांच के लिए इनके तरफ से एक टीम का गठन किया गया है। जिसका नेतृत्व ADG EOU नैय्यर हसनैन ख़ान करे रहे। वहीं टीम ने सफलता हासिल करते हुए आज बीडीओ सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।