NEWSPR DESK- NALANDA- एक बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां नशेड़ियों और शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया।
घटना के संबंध में उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के भट्टबीघा गांव में गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने दल बल के साथ गई थी, हालांकि छापेमारी के क्रम में भट्टबीघा गांव निवासी नीतीश कुमार और महेश प्रसाद यादव को शराब पीने और शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया लेकिन जैसे ही गिरफ्तार नीतीश कुमार और महेश प्रसाद यादव को उत्पाद विभाग की टीम अपने साथ लेकर जाने लगी।
इसी दौरान ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम पर पथराव कर दिया। इस पथराव में उत्पाद विभाग की एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है जबकि 2 पुलिसकर्मी को भी मामूली चोटे आई है। उत्पाद विभाग की टीम को पूर्व से इस इलाके के बारे में भली-भांति जानकारी थी यही कारण था कि उत्पाद विभाग की टीम पूरी तैयारी के साथ भट्टबीघा गांव में छापेमारी के लिए गई थी।
फिलहाल दोनों गिरफ्तार नीतीश कुमार और महेश प्रसाद यादव को कानूनी कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया गया है वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने बसवनबीघा गांव से नशे की हालत में गुड्डू यादव और पवन कुमार को भी गिरफ्तार किया है।
ऋषिकेश संवाददाता नालन्दा