बड़ी धनकर में विगत 20 वर्षों से हो रही है मां मनसा पूजा, दूरदराज से आते हैं श्रद्धालु

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर दिव्य पुरुष चांदो सौदागर की धरती चंपानगर में ऐतिहासिक काल से ही मां मनषा की पूजा अर्चना धूमधाम से की जाती है बिहुला विषहरी की कथा भागलपुर जिले से लोक गाथाओं में प्रचलित हुई है वहीं चंपानगर के साथ साथ जिले के अनेकों मंदिर में मां मनसा देवी की पूजा होती रही है।विषहरी पूजा को लेकर भागलपुर प्रशासन भी असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी हुई है वहीं सबौर थाना क्षेत्र के बड़ी धनकर गांव में भी विगत 20 वर्षों से मां मनसा देवी की पूजा की जा रही है।

इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों से अनेकों श्रद्धालुओं का यहां आगमन होता रहा है। यहां लोग केवल श्रद्धा लेकर अपने शारिरिक मानसिक व निःसंतान आते हैं और सबों की मनोकामना पूरी होती है।

Share This Article