बड़े वारदात की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, कुख्यात रविन्द्र यादव भागने में हुआ सफल

Sanjeev Shrivastava

बांकाः जिले के नबादा थाना क्षेत्र से अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को पुलिस ने दो देशी कट्टा तीन जिन्दा कारतूस के साथ गिरप्तार किया है।  पुलिस अधीक्षक अरबिंद कुमार गुप्ता ने बताया पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि नबादा थाना क्षेत्र मे यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि यह सूचना मिली थी कि भागलपुर जिले के कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आ रहे हैं। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। हालांकि इस दौरान मुख्य साजिशकर्ता रविन्द्र यादव भागने मे सफल रहा। जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।

मामले में एसपी ने बताया कि यह जानकारी मिली थी कि भागलपुल का कुख्यात अपराधी रविन्द्र यादव जिले के नबादा क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आया हुआ है। जिसके बाद इलाके में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया। इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोग भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने एक मोटरसाकिल को को पीछा कर पकड़ लिया। जिसकी तलाशी लेने पर दो देशी कट्टा तीन जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।

रविन्द्र यादव हुआ फरार

बांका एसपी ने बताया कि मौके से रविन्द्र यादव अपने दूसरे साथी पप्पू कुमार के साथ फरार हो गया, जबकि तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शंकर सिंह, जितेन्द्र कुमार, धनंजय कुमार के रूप में की गई है। तीनों नबादा के ही पदमावां गांव के निवासी हैं। यह सभी रविन्द्र यादव के लिए ही काम करते हैं। फिलहाल रविन्द्र यादव के लिए तलाशी तेज कर दी गई है।

Share This Article