NEWSPR DESK- एक मशहूर कथन है, ‘आवश्यकता आविष्कार की जननी है’. इस बात को झांसी के लड़के ने एक बार फिर साबित कर दिया है. झांसी के रहने वाले आर्यमान मेहरोत्रा ने ‘हॉस्टल नियर मी’ नाम से एक स्टार्ट अप शुरु किया है. यह स्टार्ट अप उन बच्चों के लिए वरदान है जो किसी नए शहर में जाते हैं और हॉस्टल ढूंढने के लिए भटकते रहते हैं. यह स्टार्ट अप इन छात्रों की मदद करता है.
आर्यमान ने 4 साल पहले ‘हॉस्टल नीयर मी नाम के स्टार्ट अप को शुरु किया. यह स्टार्ट अप अलग-अलग शहरों में चलने वाले हॉस्टल को एक प्लेटफॉर्म पर लाता है. एक शहर के सभी हॉस्टल और उसकी सुविधाओं की डिटेल्स यहां दी जाती हैं. आर्यमान ने बताया कि अभी उनके प्लेटफॉर्म पर झांसी, लखनऊ, प्रयागराज, बनारस जैसे शहरों के हॉस्टल लिस्टेड हैं. उन्होंने बताया कि 2500 रुपए प्रति महीने से लेकर 12 हजार रुपए प्रति माह तक के रेट के हॉस्टल उपलब्ध हैं.