बढ़ रहा है नशीली पदार्थों का धंधा

NewsPR Live

मोतीहारी – नशीली पदार्थ का सेवन का रोकथाम करने के लिए सरकार नए-नए कदम उठाते रहती हैं फिर भी तस्कर बाज नहीं आते हैं नशे से जुड़ा एक मामला सामने आया है दरअसल पूर्वी चंपारण नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में नशाखोरी गिरोह का धंधा काफी तेजी से फल-फूल रहा है। नशीले पदार्थों के तस्करी को लेकर भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल अलर्ट मोड पर दिख रही है इसी कड़ी में जिले के भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित जितना थाना क्षेत्र के बीच बनी सिटी माई मंदिर के समीप से शुक्रवार कि सुबह 16 किलो ग्राम गांजा के साथ एक युवक को पकड़ा गया।

बताया जा रहा है अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में इस गांजे का मूल्य 65 लाख रुपए है। मामले को लेकर एसएसबी 71 बटालियन के सहायक कमांडेंट चंदन कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान कर ली गई है वह जितना थाना क्षेत्र के सीमावर्ती अगरवा निवासी विकास कुमार यादव है, जो पकड़े गए नशीले पदार्थ के खेर को ढाका में किसी व्यक्ति को डिलीवरी देने की बात बताई है वहीं एक अन्य तस्कर भागने में सफल रहा। पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है जल्द ही मामले में कारवाई की जाएगी।

Share This Article