News PR Live
आवाज जनता की

बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने एसपी आवास का किया घेराव, रास्ते में रोककर दबंग करते हैं मारपीट

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। मानपुर थाना क्षेत्र के तिउरी गांव में मारपीट के आरोपित बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को एसपी आवास का घेराव कर जान माल के सुरक्षा की गुहार लगायी। ग्रामीणों का कहना है कि उन लोगों का बाजार बिहारशरीफ पड़ता है। बिहारशरीफ से लौटने के दौरान रामजीचक गांव के कुछ बदमाशों द्वारा अक्सर लूटपाट, मारपीट, गाली गलौज और छिनतई की घटना को अंजाम दिया जाता है।

2 सितंबर को तिउरी गांव निवासी राहुल कुमार जब काम कर घर लौट रहा था। तभी रामजीचक गांव के आधा दर्जन बदमाश उसके साथ लूटपाट करने लगे। जिसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गयी। इसके बाद जब कुछ ग्रामीण समझाने पहुंचे तब मंतोष उर्फ गौतम कुमार ने गनौरी प्रसाद के साथ मारपीट किया। उसी रात बदमाशों के खिलाफ बिहार थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है । मगर पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।

- Sponsored -

- Sponsored -

ग्रामीणों ने एसपी आवास का घेराव करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम एवं दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग किया है। मामले की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को कार्रवाई व सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उस रास्ते में पुलिस की पैदल गस्ती रहेगी साथ ही समय-समय पर सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष भी वहां गश्ती करेंगे। ताकि लोग भयमुक्त होकर रह सकें। इस मामले में सदर डीएसपी डॉ. शिवली नोमानी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों की समस्या सुनी जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनपर कड़ी  कार्रवाई की जाएगी।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.