NEWSPR डेस्क। भागलपुर में बदमाशों ने एक कनीय अभियंता को मोबाइल पर कॉल करके तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। जिसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। घटना को लेकर बताया जा रहा कि खगड़िया निवासी स्व. अरुण कुमार सिंह के पुत्र शिवेंद्र कुमार सिंह पिछले एक साल से भागलपुर में राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग भागलपुर में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत है।
वह वर्तमान में सबौर थाना क्षेत्र के आर्य टोला रोड में रहते हैं। वहीं कनीय अभियंता शिवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उसके मोबाइल पर बुधवार के दिन एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। जो रिसीव नहीं हो सका और आज गुरुवार को उसी नंबर से फिर कॉल आया और कॉल रिसीव करने पर बदमाश ने अपना नाम भूषण यादव और सबौर का रहने वाला बताया।
जिसके बाद धमकी देते हुए कहा कि तीन दिन के अंदर तीन लाख रुपए हमको दे देना नहीं तो तुम्हारी हत्या कर देंगे। जिसको लेकर कनीय अभियंता शिवेंद्र कुमार सिंह घबरा गए और दहशत में आ गए। वहीं मामले को लेकर सबौर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराने के लिए वह पहुंचे लेकिन सबौर थाना पुलिस ने मामले को संज्ञान नहीं लिया और मामला दर्ज नहीं किया। जिससे कनीय अभियंता डरे सहमे हुए हैं और अपनी जानमाल की सुरक्षा को लेकर गुहार लगा रहे है।
अभियंता को बदमाश भूषण यादव ने चार बार कॉल करके धमकी दी है और तीन लाख रुपए की रंगदारी की मांग की। अंतिम बार कॉल करके कहा कि हल्के में लिए हो तीन लाख दे दो नही तो जान मार देंगे। वहीं मामले को लेकर सबौर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर