NEWSPR डेस्क। खबर जमुई से है। जहां सोमवार की शाम सीएसपी संचालक की बाइक से उचक्कों ने एक डिग्गी में रखा रुपये से भरा बैग गायब कर दिया। घटना थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के पास की है। बताया जा रहा कि चरकापत्थर थाना क्षेत्र के खोंटवा निवासी अरविंद यादव झाझा स्थित एचडीएफसी बैंक से सोमवार को 1.85 लाख की निकासी किया और रुपयों से भरा बैग बाइक की डिग्गी में रखकर सोनो प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित अपने आधार सुधार केंद्र में आया।
जिसके बाद उसने बाइक दुकान के सामने खड़ी की और दुकान के अंदर चला गया।इसी दौरान तकरीबन चार बजे दो व्यक्ति दुकान पर आया और आधार कार्ड बनवाने एवं पैन कार्ड प्रिंट आउट करवाने से संबंधित पूछताछ की सके बाद दोनों आधा घंटा बाद बनवाने की बात कह दुकान से बाहर निकल गया और टहलने लगा। अरविंद जब कुछ देर बाद बाहर निकला तो देखा कि उसकी बाइक की डिग्गी खुली है और रुपये से भरा बैग गायब है।
पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। पीड़ित ने भी वहां खूब कोशिश की बदमाशों को ढूंढने की लेकिन तब तक वह भाग चुके थे। अरविंद का कहना है कि उसने दोनों लड़कों को पकड़ने का प्रयास किया पर दोनों अपने पल्सर बाइक से सोनो चौक की ओर भाग गया।