बदमाशो ने बाइक की डिक्की तोड़कर लाखो रुपए लेकर हुआ फरार।

Patna Desk

 

 

मुजफ्फरपुर में बाइक सवार बदमाश डिक्की तोड़कर दो लाख रुपए लेकर फरार हो गए। मामला काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला स्थित पड़ाव पोखर मोहल्ले की है। जहां महिला कृष्णा शर्मा अपने बेटे सोनू के साथ बैंक से दो लाख रुपए निकलकर आई थी।

इसी दौरान घर के पास बदमाश ने डिक्की तोड़कर पैसे निकाल लिए। इसके बाद मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने मामले की जानकारी काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने घटना की जांच की। पीड़ित महिला और उसके बेटे से घटना के संबंध में जानकारी ली। मोहल्ले में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुट गई है.

Share This Article